YouTuber Jyoti Malhotra’s Instagram account suspended: हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी एजेंटों के साथ संवेदनशील खुफिया जानकारी साझा करने और उनके लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद, आज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को निलंबित कर दिया गया, जिसके 1.33 लाख सब्सक्राइबर थे. ज्योति की गिरफ्तारी के बाद इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या 7,000 से अधिक हो गई और गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक लोगों ने उसे गूगल पर सर्च किया.
(YouTuber Jyoti Malhotra’s Instagram account suspended news in hindi)
मल्होत्रा- जिनके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जियो’ के 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं- कई प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जा चुके हैं और पहलगाम आतंकवादी हमले से ठीक पहले उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया था. रविवार को पुलिस ने खुलासा किया कि ज्योति को ‘एक संपत्ति के रूप में विकसित’ किया गया था.
पुलिस ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले गतिरोध के दौरान ज्योति सीमा पार अपने नियोक्ताओं के संपर्क में थी, लेकिन उसके पास रक्षा से संबंधित कोई खुफिया जानकारी नहीं थी. पाकिस्तानी एजेंटों ने उनसे देश की सकारात्मक छवि पेश करने को भी कहा.
ज्योति को शनिवार को हिसार की सिविल लाइन्स पुलिस ने सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के एक दिन बाद, हिसार पुलिस ने खुलासा किया कि कैसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां ”अपनी बात को आगे बढ़ाने” के लिए भारतीय सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों को निशाना बना रही थीं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live