Youtuber Jyoti Malhotra Arrest News: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 33 वर्षीय ज्योति को 16 मई को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया था. वह ‘ट्रैवल विद जियो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसके चार लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
पुलिस ने ज्योति की निजी डायरी जब्त कर ली है, जिसमें उसके विचारों, अनुभवों और यात्राओं का विवरण है. यह डायरी लगभग 10-11 पृष्ठों की है, जिसमें से आठ पृष्ठ अंग्रेजी में और तीन पृष्ठ हिन्दी में हैं. हिन्दी में लिखे गए अंशों में पाकिस्तान यात्रा का विशेष उल्लेख है. एक प्रविष्टि में लिखा है,
“पाकिस्तान से 10 दिन की यात्रा पूरी करके आज मैं अपने देश भारत लौट रहा हूं। हमें नहीं पता कि सरहदों की दूरियां कब तक रहेंगी, लेकिन दिलों की शिकायतें मिट जाएं।” इससे सीमा पार उनके विचारों और संबंधों की झलक मिलती है.
डायरी में उन्होंने पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर और गुरुद्वारों में जाने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने विभाजन के दौरान अलग हुए परिवारों को फिर से जोड़ने की भी बात की है. पुलिस का मानना है कि ये प्रविष्टियां महज भावनात्मक बयान नहीं हैं, बल्कि उसके संभावित इरादों और संपर्कों की ओर इशारा करती है.
ज्योति की सोशल मीडिया पोस्ट उनकी आकर्षक यात्रा जीवनशैली को दर्शाती हैं, जिसमें बाली जैसी जगहों की महंगी यात्राएं भी शामिल हैं. पुलिस उसके वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन यात्राओं के लिए उसे धन कहां से मिला.
ओडिशा की प्रियंका सेथुपथी भी कश्मीर यात्रा के दौरान ज्योति के साथ थीं. एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है कि वह इन गतिविधियों के बारे में क्या जानती थी.
ज्योति फिलहाल पांच दिन की पुलिस हिरासत में है और उससे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और हरियाणा पुलिस पूछताछ कर रही है.
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया प्रभावितों को निशाना बना रही हैं। यह एक नई रणनीति है, जिसमें सीमाओं के बाहर भी खुफिया जानकारी प्राप्त की जा रही है.
ज्योति मल्होत्रा का मामला न केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का उदाहरण बन गया है, बल्कि आधुनिक निगरानी प्रणाली और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही गतिविधियों का भी उदाहरण बन गया है. जांच जारी है, तथा भविष्य में इस नेटवर्क के और पहलू सामने आ सकते हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live