Pakistan Blast News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल बस पर बड़ा आतंकवादी हमला हुआ. जिसमें शुरूआती जानकारी के मुताबिक कम से कम 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है और 38 से ज्यादा लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है.
एसोसिएटेड प्रेस ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में एक स्कूल बस को निशाना बनाया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे हैं. इसके अलावा 38 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल ने कहा है कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में उस समय हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी.
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बुधवार को खुजदार में जीरो पॉइंट के पास एक स्कूल बस को निशाना बनाकर एक शक्तिशाली धमाका किया गया, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live