Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, युवाओं के लिए शानदार मौका है. भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों को कमिशंड ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका मिलेगा.
खास बात यह है कि इसमें 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण की हो और JEE (Main) 2025 में भाग लिया हो.
इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना की ओर से स्पॉन्सरशिप पर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने का मौका मिलेगा. यानी प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा दी जाएगी, जो भविष्य में उनकी सैन्य सेवा को और भी मजबूती प्रदान करेगी.
चयन प्रक्रिया (Indian Army Recruitment 2025)
सबसे पहले JEE (Main) 2025 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.
अंतिम चयन के बाद उम्मीदवारों को NDA जैसी कठोर लेकिन प्रतिष्ठित ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें भारतीय सेना में स्थायी कमीशन (Permanent Commission) प्रदान किया जाएगा.
योग्यता और आयु सीमा (Indian Army Recruitment 2025)
उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार ने JEE (Main) 2025 में भाग लिया होना चाहिए.
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 माह से 19 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए. यानी वे उम्मीदवार पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच हुआ है.
आवेदन प्रक्रिया (Indian Army Recruitment 2025)
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 12 जून 2025 है. इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट [joinindianarmy.nic.in](https://joinindianarmy.nic.in) पर जाकर आवेदन करना होगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live