Donald trump vs Elon Musk: ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी जंग; ‘ट्रंप मेरे बिना नहीं जीत सकते’ पर तकरार

 Donald trump vs Elon Musk:राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को एलन मस्क(Elon Musk)  द्वारा “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” की तीखी आलोचना पर निराशा…

 Donald trump vs Elon Musk:राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को एलन मस्क(Elon Musk)  द्वारा “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” की तीखी आलोचना पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ हमेशा बिल के प्रमुख प्रावधानों से अवगत थे – विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अनिवार्यता में प्रस्तावित कटौती के बारे में। “मैं एलन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है. वह बिल के अंदरूनी कामकाज को यहां बैठे किसी भी व्यक्ति से बेहतर जानते थे. उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी. अचानक उन्हें समस्या हुई और समस्या तब और बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि हम ईवी अनिवार्यता में कटौती करने जा रहे हैं.”

राष्ट्रपति ट्रंप(Donald Trump)  ने यह भी कहा कि मस्क का विरोध ईवी के लिए संघीय उपभोक्ता कर क्रेडिट को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ योजना से उपजा है, जिसका सीधा असर टेस्ला पर पड़ेगा.

ट्रंप ने कहा, “देखिए, एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे।” मुझे नहीं पता कि हमारे बीच अच्छे संबंध होंगे या नहीं. उन्होंने मेरे बारे में सबसे अच्छी बातें कहीं और उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ भी बुरा नहीं कहा। यह अगली बात है। लेकिन मैं बहुत निराश हूं।’ इस बिल का असर अमेरिकी शेयर बाजार में टेस्ला के शेयर पर भी देखने को मिला. गुरुवार को नैस्डैक पर टेस्ला के शेयर में 8.44% की गिरावट आई और पिछले दो-तीन दिनों में एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के शेयर में 28 डॉलर की गिरावट आई है.

‘ट्रंप मेरे बिना चुनाव नहीं जीत सकते’

बिल के आधिकारिक शीर्षक का जिक्र करते हुए मस्क ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “संस्कृति के पूरे इतिहास में, ऐसा कोई कानून कभी नहीं रहा जो बड़ा और सुंदर दोनों हो. यह हर कोई जानता है! या तो आपको बड़ा और बदसूरत बिल मिले या पतला और सुंदर बिल. पतला और सुंदर ही एकमात्र रास्ता है।”

एलन मस्क ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा, “मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन पर नियंत्रण कर लेते और रिपब्लिकन के पास सीनेट में 51-49 सीटें होतीं।” उन्होंने ट्रंप को कृतघ्न बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *