Amritsar Factory fire News: अमृतसर के अनगढ़ में आज एक पेंट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही अमृतसर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश की. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई और एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फैक्ट्री में मौजूद केमिकल और पेंट के कारण आग ने जल्द ही भयानक रूप ले लिया। आग लगने से फैक्ट्री में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे. मौके पर लगी आग में तीन लोग फंस गए. दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया.
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग को सूचना मिलते ही करीब 10 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई. दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.