T20 World Cup: ICC (International Cricket Council) महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है. आईसीसी ने 16 जून को कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.भारत के अलावा श्रीलंका को भी मेजबानी का अधिकार दिया गया है.
दरअसल, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2025 विश्व कप में अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे. भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा
महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल 1 में जगह बनाता है तो यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा. यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल नहीं खेलता है तो गुवाहाटी इस मैच की मेजबानी करेगा. सेमीफाइनल मैच 29 और 30 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 2 नवंबर को होगा. फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा.
भारत 2013 के बाद पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. 2022 के संस्करण की तरह इस बार भी 8 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेलेंगी. इसके बाद अंकतालिका में टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और मेजबान भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई किया है. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए यहां तक पहुंचा है
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live