Punjab-Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पंजाब में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. 20 जून तक राज्य के कई जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.सोमवार और मंगलवार की रात रोपड़ व अन्य जिलों में हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.(Punjab-Haryana Weather Update)
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं और इसके बाद दो दिनों में यह पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ेगा. मानसून फिलहाल निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले आगे बढ़ रहा है.
पंजाब के 8 जिलों में बारिश की संभावना (Punjab-Haryana Weather Update)
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है.(Punjab Weather Update) जिसने पंजाब के 8 जिलों पटियाला, मोहाली, रूपनगर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
वहीं, हरियाणा (Haryana weather Update) के 16 जिलों में वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है. जिलों में हो रही वर्षा के बाद 18 जून से प्रदेश में प्री-मानसून शुरू होने की उम्मीद है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live