Uttrakhand Weather Update: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और प्राकृतिक आपदाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में हुए भूस्खलन की दुखद घटना में कई श्रमिकों के लापता होने की खबर सामने आई है. (Uttrakhand Weather Update)
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है.
वहीं, बागेश्वर जिले में भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद कई सड़कों को बंद कर दिया गया है, जिससे हालात गंभीर बने हुए हैं.पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इस दौरान खराब मौसम यानी बिजली गिरने और भूस्खलन की संभावना बनी रहती है. इसलिए लोगों से सावधान रहने को कहा गया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए चार धाम यात्रा को रोकने का निर्णय लिया गया है.
सीएम ने कहा, ‘SDRF-NDRF समेत अन्य दल घटनास्थल पर पहुंचकर सघन राहत एवं बचाव काम में जुटे हुए हैं. इस मामले में मैं निरंतर संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’
उत्तरकाशी में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फटने के कारण एक निर्माणाधीन होटल स्थल पर रह रहे 8-9 मजदूर लापता हो गए. यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी सिलाईबांध के पास दो-तीन स्थानों पर बंद हो गया है, जिसकी सूचना एनएच बड़कोट को दे दी गई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कालका-शिमला रेलमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. रेलमार्ग पेड़ व पत्थर गिरने से बंद हो गया है और सभी ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live