Oman-bound Vessel Fire News: ओमान की खाड़ी में MT Yi Cheng 6 नाम के एक जहाज में आग लग गई, जिससे जहाज की सारी शक्ति समाप्त हो गई. इसकी जानकारी पुलाऊ ध्वज वाले ऑयल टैंकर MT यी चेंग 6 की ओर से इमरजेंसी कॉल की ओर से दी गई. भारतीय नौसेना के स्टील्थ फ्रिगेट INS तबर ने रविवार 29 जून 2025 को इस कॉल का जवाब दिया. बता दें कि इस जहाज में भारतीय मूल के 14 चालक दल के सदस्य मौजूद थे.
ओमान की खाड़ी में मिशन पर मौजूद भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तबर को एमटी यी चेंग 6 नामक जहाज से संकट की सूचना मिली, जिसके बाद जहाज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाना शुरू कर दिया. भारतीय नौसेना के 13 जवान और 5 चालक दल के सदस्य फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है.
पुलाऊ ध्वज वाला एमटी यी चेंग 6 गुजरात के कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था, जब रविवार को उसे संकट की सूचना मिली. विमान में 14 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि ओमान की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर ने 29 जून को द्वीप-ध्वजांकित एमटी यी चेंग 6 से एक संकट कॉल का जवाब दिया। विमान के इंजन कक्ष में भीषण आग लग गई और विमान की सारी शक्ति खत्म हो गई. INS तबर से अग्निशमन दल और उपकरण जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर के माध्यम से जहाज पर स्थानांतरित कर दिए गए.
भारतीय नौसेना के 13 कर्मी और 5 चालक दल के सदस्य फिलहाल अग्निशमन कार्य में लगे हुए हैं, जिससे जहाज पर लगी आग की तीव्रता काफी कम हो गई है. अभी तक किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live