Amarnath Yatra 2025: ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा का आगाज; जम्मू से रवाना हुआ पहला जत्था,LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए आज पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है. उपराज्यपाल (LG Manoj Sinha) मनोज सिन्हा ने भगवती नगर…

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए आज पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है. उपराज्यपाल (LG Manoj Sinha) मनोज सिन्हा ने भगवती नगर बेस कैंप से यात्रा को हरी झंडी दिखाई. यात्री दोपहर बाद कश्मीर घाटी पहुंचेंगे. इस दौरान श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाते रहे.

हालांकि आधिकारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत कल यानी 3 जुलाई से होगी. 38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से होगी. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) समेत पूरे रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा.

अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं.

कोई भी खतरा श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकता: LG
जम्मू में तवी रिवरफ्रंट पर ‘तवी आरती’ में शामिल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा पर आज पूरी दुनिया की नजरें हैं, और कोई भी खतरा श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकता. एलजी सिन्हा ने दावा किया कि इस साल की अमरनाथ यात्रा पिछले सभी वर्षों से कहीं अधिक ऐतिहासिक होगी और उनके लिए यह जम्मू-कश्मीर के प्राचीन गौरव को बहाल करने का एक अवसर है.

उपराज्यपाल ने कहा, “मेरे लिए जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी सिर्फ एक प्रशासनिक दायित्व नहीं है, यह पावन भूमि को पुनः उसकी खोई हुई छवि को बहाल करने का अवसर है’ मैंने इसे एक पवित्र मंदिर जैसा भव्य रूप देने की कोशिश की है.” उन्होंने आगे कहा कि 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर ने अंधकार से बाहर निकलकर सम्मान, गौरव और आध्यात्मिकता की नई ऊंचाइयों की ओर कदम बढ़ाया है.

यात्रा के दौरान इन बातों का खास ध्यान रखें…
यात्रा के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, RFID कार्ड, ट्रैवल एप्लिकेशन फॉर्म अपने साथ रखें. फिजिकल फिटनेस के लिहाज से हर रोज 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस करें. सांस वाला योग जैसे प्राणायाम और एक्सरसाइज करें.यात्रा में ऊनी कपड़े, रेनकोट, ट्रैकिंग स्टिक, पानी बॉटल और जरूरी दवाओं का बैग अपने साथ रखें.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *