Pakastani Actors Banned News: अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में रिस्ट्रिक्ट कर दिए गए थे. हालांकि, अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है. हालांकि हनिया आमिर और माहिरा खान जैसी कई हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट अभी भी भारत में चालू नहीं हुए हैं.
बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन अब भारत में इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. इसके अलावा सबा कमर, युमना जैदी, दानिश तैमूर, अहद रजा मीर जैसे कलाकारों के अकाउंट भी दिखने लगे हैं.
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में नजर आईं अभिनेत्री हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन है. खाता खोलते समय यह कहा जाता है कि यह खाता भारत में मौजूद नहीं है. इन सामग्रियों पर कानूनी अनुरोध के कारण प्रतिबंध लगाया गया था.
हानिया के अलावा फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर और आतिफ असलम के अकाउंट भी उपलब्ध नहीं हैं. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार के कानूनी अनुरोध के कारण पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
इसके अतिरिक्त, गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया. सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाया गया था.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live