Diogo Jota Death News: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत; शादी के 10 दिन बाद हुआ हादसा

Diogo Jota Death News: पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा (Diogo Jota) और उनके भाई आंद्रे फिलिपे की स्पेन के जामोरा प्रांत में…

Diogo Jota Death News: पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा (Diogo Jota) और उनके भाई आंद्रे फिलिपे की स्पेन के जामोरा प्रांत में 3 जुलाई को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों एक लैम्बोर्गिनी से जा रहे थे, जिसका टायर फटने से कार सड़क से फिसल गई और उसमें आग लग गई. (Portugal’s star footballer Diogo Jota dies in a car accident news in hindi)

पुर्तगाली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लिवरपूल के फॉरवर्ड डिओगो जोटा की स्पेन में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. जोटा का जन्म 4 दिसंबर 1996 को पुर्तगाल के पोर्टो शहर में हुआ था. उनकी मृत्यु के समय उनकी आयु केवल 28 वर्ष थी.

यह दुर्घटना डिओगो जोटा की शादी के ठीक 10 दिन बाद हुई. जोटा ने अपनी लॉन्गटर्म पार्टनर रूटे कार्डसो से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर 22 जून को हुए समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं.

डियोगो जोटा ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत पुर्तगाल के क्लब पाकोस डी फेरेइरा से की थी. इसके बाद 2016 में उन्होंने एटलेटिको मैड्रिड में कदम रखा. बाद में उन्होंने प्रीमियर लीग में वुल्वरहैम्प्टन वांडरर्स के लिए खेला, जहां से उनके प्रदर्शन ने उन्हें लिवरपूल तक पहुंचाया. लिवरपूल में वह टीम के नियमित और अहम हिस्सा बन गए.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *