Maratha Military Landscape: मराठा मिलिट्री लैंडस्केप UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल, भारत की 44 संपत्तियों को अब तक मिली मान्यता

Maratha Military Landscape: भारत के ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’ को UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किए जाने के लिए नामांकित किया गया है. यह…

Maratha Military Landscape: भारत के ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’ को UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किए जाने के लिए नामांकित किया गया है. यह लैंडस्केप मराठा शासकों द्वारा परिकल्पित किया गया था. यह फैसला पेरिस में चल रहे विश्व धरोहर समिति (WHC) के 47वें सेशन में लिया गया.

संयुक्त राष्ट्र निकाय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया है. UENSCO ने कहा, “यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में नए इंक्रिप्शन के तौर पर भारत का मराठा मिलिट्री लैंडस्केप शामिल किया गया है.”

इस लिस्ट में महाराष्ट्र के साल्हेर, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, शिवनेरी, लोहागढ़, खंडेरी, सिंधुदुर्ग रायगढ़, पन्हाला और विजयदुर्ग भी शामिल हैं. तमिलनाडु में स्थित जिंजी किला भी इस लिस्ट का हिस्सा है. .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठा सैन्य धरोहर को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर देशवासियों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि की बधाई दी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूनेस्को द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े 12 किलों को विश्व धरोहर में शामिल करना देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि हाल ही में रायगढ़ किले के दर्शन करने का अवसर मिला था, जहां उन्होंने शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े प्रतीकों का आत्मसाक्षात्कार किया.

अमित शाह ने आगे कहा कि ये किले हिंदवी स्वराज की रक्षा के प्रमुख स्तंभ रहे हैं, और यहीं से स्वभाषा तथा स्वसंस्कृति के प्रति करोड़ों देशवासियों को सतत प्रेरणा मिलती रही है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *