Jammu-Kashmir: SUV के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, एक गंभीर रुप से घायल

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक निजी यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर 600 फीट गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की…

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक निजी यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर 600 फीट गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दर्दनक हादसे में चार लोगों की जान चली गई.

अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) शुक्रवार देर रात उखराल पोगल परिस्तान क्षेत्र में सेनाबाथी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

उन्होंने बताया कि तौकीर अहमद (20) नामक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच अन्य लोगों में से तीन मोहम्मद रफीक (40), अब्दुल लतीफ (40) और एजाज अहमद (20) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि शकील अहमद (24) की आज सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एकमात्र जीवित बचे यावर अहमद (25) की हालत गंभीर बनी हुई है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों तथा पीड़ितों के परिवारों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया.

रामबन के उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये और घायलों को 25,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *