मंगल पांडे जयंती पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, साहस को बताया प्रेरणास्रोत

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उनके साहस और बलिदान को…

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उनके साहस और बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि मंगल पांडे की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वे ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने वाले देश के अग्रणी योद्धा थे. उनके साहस और पराक्रम की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने भी मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “1857 के संग्राम के नायक, अद्वितीय योद्धा व राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा मंगल पांडे जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”

गृह मंत्री ने आगे लिखा, “मंगल पांडे ने 1857 के संग्राम को अपने पराक्रम की चिंगारी से विशाल ज्वाला बनाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी. उनके नेतृत्व में बैरकपुर छावनी आजादी के आंदोलन का केंद्र बन गई और देशभर में आजादी की एक ऐसी लहर चली जिससे अंग्रेजों की नींद उड़ गई. देश के हर एक युवा को महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन से मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा लेनी चाहिए.”

किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “1857 की क्रांति के अग्रदूत, मां भारती के वीर सपूत और अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर शत्-शत् नमन. देश की स्वाधीनता व सांस्कृतिक स्वाभिमान के लिए उनका उनका त्याग और समर्पण अविस्मरणीय है. उनके बलिदान के लिए हमारा राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *