Schools Closed: मानसून का कहर; जलभराव और हादसों से हालात बेकाबू, 6 जिलों में स्कूल बंद

Schools Closed News: राजस्थान में बीते 24 घंटों से भीषण बारिश का दौर जारी है, जिसमें कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा रिकॉर्ड…

Schools Closed News: राजस्थान में बीते 24 घंटों से भीषण बारिश का दौर जारी है, जिसमें कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है. (Rajasthan weather update) मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर दबाव के प्रभाव के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है.

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है. मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जालौर, झालावाड़, जोधपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने 20 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई है. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

छह जिलों में स्कूल बंद, आंगनबाड़ी केंद्र भी प्रभावित
मौसम विभाग, जयपुर के मुताबिक शनिवार को कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। एहतियातन इन जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। झालावाड़ में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे जाएंगे

राज्य में वर्षा जनित हादसों में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से एक युवक की मौत और सीकर में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत शामिल है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *