Himchal: मंडी में हादसा, खाई में बस गिरी, एक की मौत, नौ यात्री गंभीर घायल

Exceden: मंडी जिला में हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंडी के चैलचौक में प्राइवेट बस गिरने से एक महिला की मौत हो…

Exceden: मंडी जिला में हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंडी के चैलचौक में प्राइवेट बस गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. हादसे में नौ व्यक्ति घायल हुए हैं. हादसा गुरुवार शाम करीब छह बजे गोहर उपमंडल के चैलचौक- देवीदड़ रोड पर तून्ना के समीप हुआ. बस में कुल 10 लोगों सवार थे. बस अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी.

घायलों को नेरचौक किया रैफर:

निजी बस शीतला तुन्ना के समीप चानणी नाला के पास पहुंची, तो अचानक अनियंत्रित हो गई. बस गिरने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को बस से बाहर निकाला गया और गोहर अस्पताल ले जाया गया. गोहर अस्पताल में ही महिला निर्मला देवी की मौत हो गई. निर्मला से सिर पर गहरी चोंटे आई थी. चालक समेत अन्य नौ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए नेरचौक मैडिकल कालेज रैफर किया गया.

घायलों व मृतक को प्रशासन ने दी फौरी राहत राशि:

पुलिस थाना गोहर की टीम प्रभारी देव राज के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्यों में सहयोग किया. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सक्रियता से मौके पर मौजूद रहीं. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं मृतक निर्मला के परिजनों को 25000 की फौरी राहत प्रशासन की ओर दी गई. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के परिजनों को 15000 की राहत राशि दी गई है. घायलों की पहचान अमन, निवासी नलेड़, बुद्घि देवी तरौर, मीना नौण, मीरा देवी तरौर, चंद्र देवी नौण, भामा देवी नौण, सपना शाला, भारती शर्मा तरौर और प्रक ाश को 5000 हजार की फौरी राहत दी गई है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *