अजब-गजब: सबसे बुजुर्ग नवजात! पहली बार पैदा हुआ 30 साल का बच्चा

30-year-old baby: दुनिया के सबसे उम्रदराज नवजात का जन्म अमेरिका के ओहायो में हुआ. यह अनोखा रिकॉर्ड तब बना जब 30 साल से फ्रीज किए…

30-year-old baby: दुनिया के सबसे उम्रदराज नवजात का जन्म अमेरिका के ओहायो में हुआ. यह अनोखा रिकॉर्ड तब बना जब 30 साल से फ्रीज किए भ्रूण से स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ. लिंडसे और टिम पियर्स नाम के दंपती ने ‘एंब्रियो अडॉप्शन’ के जरिए यह भ्रूण गोद लिया, जो 1994 से फ्रीज था. लिंडसे और टिम पियर्स के घर जन्मे इस 30 साल के बच्चे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

भ्रुण दान करने वाली मां की कहानी:
इस भ्रूण को लिंडा आर्चर्ड नाम की महिला ने 30 साल पहले आईवीएफ के जरिए बनवाया था. उस समय उन्हें उम्मीद थी कि वे इन भ्रूणों से और बच्चे करेंगी, लेकिन बेटी के जन्म के बाद उनका तलाक हो गया और वे आगे परिवार नहीं बढ़ पाया. उनकी बच्चे की चाहत में उन्होंने आखिरकार स्नोफ्लेक्स नाम की संस्था से संपर्क किया, जो ऐसे भ्रूण जरूरतमंद परिवारों को दिलवाने में मदद करती है। लिंडा चाहती थीं कि उनके भ्रूणों को एक अच्छा घर मिले और वे उस बच्चे की जिंदगी से जुड़ी भी रहें।

क्या बोले दंपत्ती:
वहीं इस खुशखबरी को लेकर लिंडसे और टिम ने कहा कि हम किसी रिकॉर्ड के लिए नहीं गए थे, बस हमें एक बच्चा चाहिए था। वहीं लिंडा आर्चर्ड का कहना है कि उन्हें बहुत सुकून है कि उनके ‘छोटे से जीवन’ को एक परिवार मिल गया। साथ ही भावुक अंदाज में उन्होंने आगे कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि वे मुझे उसकी तस्वीरें भेजेंगे और शायद एक दिन मिलूंगी भी।

खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *