Jay and Veeru: गुजरात के गिर के जंगलों में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय शेरों के जोड़ी जय और वीरू अब सिर्फ़ फोटो और वीडियों में ही दिखाई देगें. महिने भर में दोनों शेरों की मौत हो गई. कभी इनका गिर के जंगलों में राज होता था. इनकी दोस्ती के लिए ये प्रर्यटकों के बीच खासे लोकप्रिय थे. इनका दिदार पीएम मोदी ने भी किया था.
ईलाके में नियंत्रण की लड़ाई में हुई मौत:
दोनों शेरों की मौत जंगल में इन पर हुए हमले से हुईं. इन पर इस साल जून में हमले से दोनों घायल हो गए थे. हमलों के क़रीब एक हफ़्ते बाद वीरू की मौत हो गई. जबकि जय ने हमलावर शेरों से भिड़ंत के बाद मौत से दो महीने तक जंग लड़ी, लेकिन 29 जुलाई को उसकी भी मौत हो गई.
पाँच साल से गिर के जंगल में स्थापित किया था ‘वर्चस्व’:
गिर राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव अभयारण्य के अधीक्षक मोहन राम ने बताया कि इस जोड़ी में वीरू छोटा था और 11 जून को उसकी मौत हो गई. जय का पिछले दो महीने से इलाज चल रहा था, लेकिन 29 जुलाई को उसकी भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जोड़ी ने क़रीब पाँच साल पहले गिर के जंगल के एक बड़े इलाके में अपना ‘वर्चस्व’ स्थापित कर लिया था. उसका यह ‘साम्राज्य’ गिर जंगल में किसी भी शेर के सबसे बड़े इलाक़ों में से एक था.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live