Haryana: हाथ में पैग और ‘तेरा यार बोलदा…’, गानें पर डांस करते सरकारी दफ्तर में छलके जाम, वीडियों वायरल

 अंबाला छावनी के उपमंडल कार्यालय में शाम के समय जाम छलकाने का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें दो लोग नाचते…

 अंबाला छावनी के उपमंडल कार्यालय में शाम के समय जाम छलकाने का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें दो लोग नाचते नजर आ रहे हैं और तीन लोग शराब पीने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में पंजाबी ‘तेरा यार बोलदा…गाना बज रह हैं. घटना लघु सचिवालय के तहसील कार्यालय परिसर की है. ये लोग पटवारखाने में काम करने वाले कुछ पुराने बाहरी लोग बताए जा रहे हैं, जिन्हें कुछ साल पहले पटवारखाने से हटा दिया गया था.

टेबल पर देसी शराब की बोतल, पकोड़े, और सिगरेट की डिब्बी भी साफ दिखाई दे रही है. एक व्यक्ति ने शराब से भरा ग्लास हाथ में उठाया है और दोनों पंजाबी गीत, ‘तेरा यार बोलदा…’, तू नहीं बोल दी रका नी तू नहीं बोल दी तेरे च” तेरा च” तेरा यार बोलदा… पर खूब नाच रहे हैं. वायरल वीडियो में तीसरा व्यक्ति टेबल पर इन दोनों के लिए पैग बनाता हुआ भी नजर आ रहा है.

मंत्री अनिल विज के पास शिकायत के बाबजुद कोई असर नहीं-
20 जून 2021 को पूर्व पार्षद ओंकार नाथी ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत की थी कि पटवारखाने में बाहरी व्यक्ति काम कर रहे हैं. विज ने तत्कालीन जीएम और आरटीए सचिव को कार्रवाई के आदेश दिए थे. फिर भी आज तक इन प्राइवेट पर्सन की छावनी तहसील से एंट्री बंद नहीं हुई है. इनकी तहसील में आवाजाही और दखल आज भी जारी है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *