Sourav Ganguly daughter accident news: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली (Sourav Ganguly) की कार को शुक्रवार शाम कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर एक बस ने टक्कर मार दी. हालांकि, इस हादसे में सना गांगुली को कोई चोट नहीं आई और कार ड्राइवर बच गया.(Sourav Ganguly daughter accident news)
जानकारी के मुताबिक सना अपनी कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी थीं. बेहला चौरास्ता के पास उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर तो मौके से भाग गया लेकिन सना गांगुली की कार के ड्राइवर ने उसका पीछा किया और सखार बाजार के पास उसे पकड़ लिया.
सूत्रों का दावा है कि बस की टक्कर से सना की मर्सिडीज बेंज कार को मामूली नुकसान पहुंचा है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि गांगुली की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
इस घटना के बाद सना गांगुली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. इस टक्कर में सना की कार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live