Amritsar Airport news: अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Amritsar Airport) पर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने एक बड़ा प्रयास किया है.
SGPC सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में गुरबाणी कीर्तन का सीधा प्रसारण एयरपोर्ट के अंदर होगा. हवाई अड्डे के अंदर एल. ई. डी स्क्रीन लगा दी गई हैं.
देश-विदेश से आने-जाने वाले यात्री अब एयरपोर्ट पर ही श्री हरमंदिर साहिब में चल रहे गुरबाणी कीर्तन का आनंद ले सकेंगे. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी कुछ ही दिनों में ये स्क्रीन संगत को भेंट करेंगे. SGPC के इस काम की काफी सराहना हो रही है.