Kullu Bridge Collapsed News: कुल्लू में आधी रात को एक पुल टूटा, ऊपर से गुजर रहा टैंकर भी नदी में गिरा

Kullu Bridge Collapsed News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में एक बड़ा हादसा हुआ है. कल रात यहां एक पुल ढह गया, जिससे…

Kullu Bridge Collapsed News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में एक बड़ा हादसा हुआ है. कल रात यहां एक पुल ढह गया, जिससे आट अनी-लुहरी-रामपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया. घटना के दौरान पुल के ऊपर से गुजर रहा एक ट्रक भी नदी में गिर गया. हादसे के बाद लोगों ने टैंकर चालक को नदी से निकाला और अस्पताल भेजा है.(A bridge collapsed at midnight in Kullu news in hindi)

उधर, बड़ी संख्या में हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियां फंस गई हैं.प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि इस पुल का निर्माण 1970 के आसपास हुआ था. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यहां पर अब बैली ब्रिज बनाने का ऐलान किया है.

जानकारी के अनुसार, कुल्लू की तीर्थन और जीभी घाटी के लिए भी नेशनल हाईवे 305 पर आवाजाही होती है. इसके अलावा, कुल्लू को आनी और रामपुर होते शिमला को भी जोड़ता है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *