Jammu-Kashmir के गांदरबल में ITBP जवानों की बस सिंधू नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ITBP Bus Fall:   जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)के जवानों को ले जा रही एक बस सिंधू नदी में गिर गई। यह घटना…

ITBP Bus Fall:   जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)के जवानों को ले जा रही एक बस सिंधू नदी में गिर गई। यह घटना कुल्लान में घटी, जहां बस पुल से नदी में गिर गई। कई हथियार कथित तौर पर गायब हैं। यह बस आईटीबीपी जवानों को ले जा रही थी।

ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटना:
बस कुल्लान पुल से सिंध नदी में गिर गई। एसडीआरएफ गंदेरबल और एसडीआरएफ उप घटक गुंड द्वारा संयुक्त खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चंदनवाड़ी के पास घटी। ब्रेक का फेल होना दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, बस कुल्लान पुल से फिसलकर नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में बस चालक को मामूली चोटें आईं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) गंदेरबल और एसडीआरएफ उप-घटक गुंड की टीमें घटनास्थल पर पहुँचीं और बचाव अभियान शुरू किया।

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *