Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का समापन हो गया है. यहां करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई. यह मेला 45 दिनों तक चला. इसमें रोजगार से जुड़ी कई सफलता की कहानियां सामने आई हैं. किसी ने चाय बेचकर खूब पैसा कमाया तो किसी ने नाव चलाकर 45 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाए. (A family with 130 boats earned Rs 30 crore during Kumbh news in hindi)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को बताया कि एक नाविक परिवार के पास 130 नावें हैं. इसने महाकुंभ के दौरान मात्र 45 दिनों में कुल 30 करोड़ रुपये कमाए.अगर प्रत्येक नाव से प्रतिदिन की कमाई की बात करें तो यह 50 से 52 हजार रुपये है. अब प्रश्न इस आय पर कर का है.
यहां सकल आय से तात्पर्य है कि नाव चलाने की लागत, नाविकों का वेतन और अन्य खर्च भी इसमें शामिल होंगे. ऐसी स्थिति में आयकर के अनुसार सभी खर्चों को घटाने के बाद ही कुल बचत की गणना की जाएगी. इसका मतलब यह है कि यह बचत 30 करोड़ रुपये से कम या अधिक हो सकती है.
इस नाविक की बचत 30 करोड़ रुपये थी. यह केवल 45 दिनों के लिए है. यदि इस बचत को पूरे वर्ष की बचत माना जाए तो यह आयकर स्लैब की शीर्ष श्रेणी में आएगी. ऐसी स्थिति में इस नाविक को 30 प्रतिशत की दर से आयकर देना होगा. इसके अलावा कर राशि पर 4% उपकर भी देना होगा.
अगर कुल टैक्स देनदारी की बात करें तो 30 करोड़ रुपये की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा, यानी 9 करोड़ रुपये. इस कर पर उसे 4% उपकर देना होगा. यह राशि लगभग 36 लाख रुपये होगी. ऐसे में इस परिवार को 30 करोड़ रुपए की आय पर कुल 9.36 करोड़ रुपए का टैक्स देना होगा. हालांकि, वह कुछ छूट और कटौतियों का लाभ भी उठा सकता है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live