Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार तड़के पीवीसी पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि इसका धुआं लगभग 10 किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रहा है.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां, एसडीआरएफ की टीम और तीन अलग-अलग थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने का अभियान देर रात से जारी है.
अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना स्थल से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन कार्य शुरू कर दिया. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पीथमपुर नगर पालिका के मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई.
आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं. अग्निशमन विभाग को निर्बाध जलापूर्ति के लिए 15 टैंकर भी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगले 2-3 घंटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live