Itlay Airport: विमान हादसे का शिकार हुआ शख्स; उड़ान भरने से पहले इंजन में फंसने से हुई मौत

Itlay Airport News: इटली के एक हवाई अड्डे के रनवे पर विमान के इंजन में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया…

Itlay Airport News: इटली के एक हवाई अड्डे के रनवे पर विमान के इंजन में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, वह व्यक्ति रनवे पर दौड़ रहा था और ए-319 विमान के रास्ते में आ गया तथा विमान के इंजन ने उसे अपनी ओर खींच लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

रिपोर्टों के अनुसार, मंगलवार को इटली के शहर बर्गामो के हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति रनवे पर दौड़ गया और विमान के इंजन में फंस गया, जिसके कारण सभी उड़ानें स्थगित कर दी गईं.

स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. बर्गमो मिलान हवाई अड्डा प्राधिकरण, जिसे SACBO के नाम से जाना जाता है, ने कहा कि टैक्सीवे में समस्या के कारण बर्गमो-ओरियो अल सेरियो हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें स्थानीय समयानुसार सुबह 10.20 बजे स्थगित कर दी गईं.

SACBO ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कोरिएरे डेला सेरा समाचार पत्र ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि जब विमान उड़ान भर रहा था, तो कोई व्यक्ति रनवे पर आ गया और इंजन में फंस गया.

इटली की न्‍यूज एजेंसी ANSA के अनुसार जो शख्‍स हादसे का शिकार हुआ है उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी और यह इटली का ही नागर‍िक था. द सन की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जाता है कि वह गलत दिशा में गाड़ी चलाकर हवाई अड्डे में घुस गया था. इसके बाद उसने अपनी कार को वहीं छोड़ दिया और फिर टर्मिनल की ओर भाग गया.

बताया जा रहा है कि ग्राउंड-फ्लोर पर अराइवल क्षेत्र में दाखिल होने के बाद उसने एक सुरक्षा द्वार खोला जो सीधे विमान पार्किंग क्षेत्र की ओर जाता है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *