Gujarat Parcel Blast News: गुजरात के साबरमती इलाके में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. विस्फोट एक पार्सल खोलते समय हुआ। घटना में पार्सल खोलने वाले व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पार्सल में ब्लास्ट से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. (Gujarat Parcel Blast News)
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के साबरमती इलाके में शिवम प्लाजा के पास रहने वाले एक परिवार के घर सुबह एक शख्स एक पार्सल लेकर पहुंचा. पार्सल खुलते ही जोरदार धमाका हुआ. जिसमें पार्सल खोलने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि गौरव गढ़ी नाम का एक शख्स बलदेव नाम के शख्स के घर पहुंचा और शिव रो हाउस इलाके में एक पार्सल दिया, जिसमें विस्फोट हो गया. उन्होंने कहा, “साबरमती में गौरव गढ़वी नाम का एक शख्स बलदेव के घर आया और एक पार्सल दिया, जिसमें विस्फोट हो गया. आरोपी गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया गया है.”
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live