Delhi Fire News: रोहिणी के सेक्टर-17 स्थित झुग्गियों में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद एक के बाद एक कई सिलेंडर फटे. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई और करीब 150 झुग्गियां जलकर राख हो गई। इसके अलावा आग से कई पेड़ भी झुलसे.
झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं. पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
पुलिस के अनुसार, इस घटना में 400 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं. रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने कहा, ‘‘पुलिस और अग्निशमन विभाग की कई टीम तैनात की गई हैं. घटनास्थल पर अब शीतलन अभियान जारी है. दो शव बरामद किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live