National News: अगर आप भी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. इस महिला की कहानी सुनने के बाद आपको ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर पछतावा हो सकता है. दरअसल, मुंबई में एक महिला द्वारा ऑर्डर की गई आइसक्रीम से एक इंसान की कटी हुई उंगली निकली. यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला तुरंत नजदीकी मलाड पुलिस स्टेशन पहुंची और इसकी सूचना दी.
एमबीबीएस महिला डॉक्टर ब्रैंडन फेराओ ने बताया कि उन्होंने यह आइसक्रीम यामो आइसक्रीम से ऑनलाइन ऑर्डर की थी. उसने आधी से ज्यादा आइसक्रीम भी खा ली. अचानक उसके मुंह में कुछ आ गया. उसने अपने मुँह से एक टुकड़ा निकाला जो किसी की कटी हुई उंगली थी. ये देखकर वो हैरान रह गईं. पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर होने के कारण उन्हें पता था कि यह किसी का अंगूठा है. वह अंगूठे पर नाखून और उंगलियों के निशान भी देख सकती था. इसके बाद उन्होंने पहले तो उंगली को बर्फ में रखा और फिर तुरंत पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने यामो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आइसक्रीम में मिली इंसानी उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.