Ghaziabad Fire News: उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद शहर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक मकान में आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जिसमें एक महिला समेत तीन बच्चे शामिल हैं. लोनी थाना के कंचन पार्क इलाके में स्थित मकान में रविवार सुबह अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. (Ghaziabad Fire News)
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घर में लगी आग बुझाई. आग बुझाने के बाद दमकलकर्मियों ने घर के अंदर से शव बरामद किए.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल ने बताया कि दमकलकर्मियों ने दीवार तोड़कर शवों को बाहर निकाला और मृतकों की पहचान गुलबहार (32), उसके बेटों जान (9) और शान (8) और जीशान (7) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि भारी धुएं के कारण चार लोग खुद को नहीं बचा सके लेकिन परिवार का मुखिया शाहनवाज, जो पेशे से दर्जी था, किसी तरह बच निकला.मुख्य वित्तीय अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live