शहीद ऊधम सिंह की शहादत के मौके पर श्रद्धांजलि समारोह के लिए बेरोजगार युवाओं को घरों से उठाकर गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा करते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव व विधायक परगट सिंह ने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी धरने से पैदा हुई पार्टी है और सत्ता में आने के बाद पुलिस के दुरुपयोग का दुरुपयोग कर रही है.
परगट सिंह का कहना है कि बी.एड टैट पास बेरोजगार अध्यापकों को उनके घरों से उठा लिया गया, क्योंकि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंदर केजरीवाल ने सुनाम आना था. पंजाब में पैर रखने से पहले ही अरविंदर केजरीवाल ने पंजाब के नौजवानों और किसानों को नजरबंद कर दिया. ऐसा करके वे पंजाब के युवाओं को डरा नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अपना हक लेना जानते हैं. ये इसका जवाब देंगे. पंजाब पुलिस को हथियार बनाना अच्छी बात नहीं है.
परगट सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने चुनाव जीतने के बाद साढे तीन पिछले साढे तीन सालों से भर्ती नहीं की और बेरोजगार युवाओं के धरने से डर रहे हैं। पंजाब पुलिस ने रात को यूनियन नेताओं के घरों में रेड कर उन्हें गिरफ्तार किया, ताकि अरविंदर केजरीवाल का कार्यक्रम शांतिपूर्ण हो.