ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया: सिरसा- सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सिरसा में नेता विपक्ष अभय चौटाला से उनके आवास पर मुलाकात की | इस दौरान अभय चौटाला ने बीजेपी और पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला | चौटाला ने कहा कि इन दोनों सरकारों की गलत नीतियों के कारण ही आज पूरे प्रदेश के कर्मचारी परेशान है और उनके भविष्य से सरकार खिलवाड़ कर रही है |
अभय ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के लिए 48 करोड़ का हेलीकाप्टर खरीदकर सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया जा रहा है | सीएम को योग और गुल्लिडंडा खेलने की बजाए जनता के हित और प्रदेश की तरक्की पर ध्यान देना चाहिए |
प्रदेश में महापुरुषों की जयंती मनाए जाने पर चौटाला ने कहा कि महापुरुषों की जयंती जरूर मनाई जानी चाहिए | लेकिन हरियाणा में बीजेपी इस पर केवल राजनीति कर रही है | योग दिवस पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि बीजेपी योग के जरिए लोगों के बीच जाने का रास्ता बनाने के साथ ही आरएसएस को बढ़ाने का प्रयास कर रही है | अभय चौटला ने कर्मचारी नेताओं को आश्वासन दिया कि वो सीएम को चिट्ठी लिखकर उन्हें एक दिन का विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेंगे |
Watch Video
https://youtu.be/ZXWBPcpQ41Y