Diljit Dosanjh: चंडीगढ़ में शो करने के बाद दिलजीत दोसांझ का नया ट्वीट, कहा- मैं चंडीगढ़ में शो नहीं करूंगा

Diljit Dosanjh News: पंजाबी स्टार गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को लेकर एक खबर काफी वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया कि अब से…

Diljit Dosanjh News: पंजाबी स्टार गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को लेकर एक खबर काफी वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया कि अब से वह भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे.  गायक ने कहा कि वह राज्य सरकारों की बेरुखी से परेशान हैं, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है. इस खबर के बाद दिलजीत दोसांझ के फैंस काफी परेशान और निराश हो गए है. (Diljit Dosanjh News) 

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Tweet) ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि उनको लेकर छप रही इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. दिलजीत के ट्वीट के अनुसार, उन्होंने वो बात चंडीगढ़ को लेकर बोली थी न कि देश को लेकर. वो देश में परफॉर्म करते रहेंगे और अपने फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे.

दिलजीत दोसांझ ने डिलीट कर दिया है ट्वीट

बता दें दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Live Concert) ने मंगलवार की सुबह ये ट्वीट किया था लेकिन कुछ ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया. दिलजीत ने ऐसा किसके कहने पर किया है, ये अब तक पता नहीं है लेकिन उनकी इस हरकत से फैंस थोड़े से निराश हैं. 

1

दिलजीत अक्सर कंट्रोवर्सी से दूरियां बनाकर रखते हैं लेकिन दिल-लुमिनाटी टूर की वजह से वो लगातार विवादों में फंस रहे हैं. दिलजीत दोसांझ अपने लाइव कॉन्सर्ट्स में जमकर सरकार पर बरस रहे हैं, जिस कारण खबरें बन रही हैं. ऐसा संभव है कि उन्हें पीआर टीम द्वारा विवादों से बचने के लिए कहा गया है, जिसके चलते उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *