Kareena Kapoor first statement on Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीती रात हुए हमले से हर कोई चिंतित है. पुलिस ने आज एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इस बीच, हमले के बाद अभिनेत्री और पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पहला बयान दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके सभी को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया है. करीना ने लोगों से धैर्य रखने और उनके परिवार को इस सदमे से उबरने के लिए समय देने को कहा है.
(Kareena Kapoor first statement on attack on Saif Ali Khan news in hindi)
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा कि यह दिन उनके और उनके परिवार के लिए बहुत कष्टकारी था. हम अभी भी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.
करीना ने मीडिया और जनता से अफवाहों से बचने की अपील की है. उन्होंने लिखा, “मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि अटकलें न लगाएं और लगातार कवरेज न करें।” हमारी सहायता के लिए आप सभी का धन्यवाद.
View this post on Instagram
सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. देर रात एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया और उन पर चाकू से हमला कर दिया और फिर वहां से फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आज मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live