चरखी दादरी, 20 अगस्त। पेयजल (Drinking Wate) और बदहाल सीवरेज व्यवस्था (poor sewer system) को लेकर जन आंदोलन समिति (mass movement committee) ने दादरी में मुख्यमंत्री (CM Manohar Lal ) के पुतले के शहर भर में प्रदर्शन किया। बाद में आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के पुतले का दहन (blew the effigy) करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग (public health department) के कार्यालय पर तालाबंदी (lock out) भी कर दी। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की ओर से मौके पर भारी सुरक्षा बल (Police Force ) तैनात किया गया था।
तालाबंदी के दौरान जन आंदोलन समिति के सदस्यों और पुलिस के बीच जमकर कहासुनी भी। जन आंदोलन समिति के संयोजक नितिन जांगू ने बताया कि काफी समय से प्रशासन से गुहार कर रहे थे, लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं हुआ। इसलिए मजबूरी में उन्हें ये प्रदर्शन करना पड़ा। प्रदर्शन में शहर के कईं लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।