Air India Flight: मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे सोमवार को वापस मुंबई ले आया गया.विमान में 320 से अधिक लोग सवार थे और यह सुरक्षित रूप से मुम्बई में उतरा. सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं. (Air India flight to New York receives bomb threat news in hindi)
यह घटना आज सुबह 10.30 बजे के आसपास की है. एअर इंडिया के प्लेन ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन बीच रास्ते में विमान में बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा.
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, “आज 10 मार्च 2025 को मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके) उड़ान एआई 119 पर संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला है. आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, विमान को वापस मुंबई भेज दिया गया”
सूत्रों का कहना है कि विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें कहा गया था कि प्लेन में बम रखा हुआ है. इस घटना के बाद एअर इंडिया ने बयान जारी कर पुष्टि की कि इस संबंध में सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live