Cannes Film Festival 2025: ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में सफ़ेद साड़ी और ‘सिंदूर से सजी मांग’ से सबको चौंका दिया, तस्वीरे वायरल

Aishwarya Rai at Cannes film festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कई अभिनेत्रियों ने अपने लुक से आयोजन में चार चांद लगा दिए हैं. एक…

Aishwarya Rai at Cannes film festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कई अभिनेत्रियों ने अपने लुक से आयोजन में चार चांद लगा दिए हैं. एक तरफ जहां रेड कार्पेट पर दूसरी हसीनाओं ने वेस्टर्न आउटफिट पहन जलवा बिखेरा तो वहीं, ऐश्वर्या ने भारतीय नारी वाली छवि के संग एंट्री ली तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.

Aishwarya Rai serves desi royalty in a sari with sindoor at Cannes Film  Festival. See pics | Bollywood - Hindustan Times

ऐश्वर्या साड़ी, मांग में सिंदूर, खुले बालों के साथ साइड दुपट्टा और लाल जड़ाऊ हार पहनकर बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं. लोग एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Aishwarya Rai brings a slice of India to Cannes 2025 with her saree and  sindoor look

सिंदूर लुक ने खींचा ध्यान
कान फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सामने आने के बाद इंटरनेट पर छा गई हैं. नेटिजन्स भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं. ऐश्वर्या कदवा आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी में रॉयल लगीं. साड़ी पर हाथ से बुने हुए ब्रोकेड मोटिफ्स और असली चांदी में हाथ से कढ़ाई की गई जरी की बारीकियां हैं. साड़ी के साथ ऐश ने पारंपरिक ज्वैलरी पहनी हुई है.

Cannes 2025 royalty! Aishwarya Rai stuns in regal Indian look, flaunts  sindoor like a queen | - Times of India

डेब्यू लुक से हो रही तुलना
ऐश्वर्या राय ने कान फिल्म फेस्टिवल में नमस्ते कहकर अभिवादन किया. फिर फैंस को फ्लाइंग किस किया. ऐश्वर्या राय साल 2002 से कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेर रही हैं. इस बार उनके साड़ी लुक की तुलना उनके डेब्यू लुक से की जा रही है, जब ऐश्वर्या ने पीले रंग की साड़ी पहन फेस्टिवल में शिरकत की थी.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *