Aishwarya Rai at Cannes film festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कई अभिनेत्रियों ने अपने लुक से आयोजन में चार चांद लगा दिए हैं. एक तरफ जहां रेड कार्पेट पर दूसरी हसीनाओं ने वेस्टर्न आउटफिट पहन जलवा बिखेरा तो वहीं, ऐश्वर्या ने भारतीय नारी वाली छवि के संग एंट्री ली तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
ऐश्वर्या साड़ी, मांग में सिंदूर, खुले बालों के साथ साइड दुपट्टा और लाल जड़ाऊ हार पहनकर बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं. लोग एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
सिंदूर लुक ने खींचा ध्यान
कान फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सामने आने के बाद इंटरनेट पर छा गई हैं. नेटिजन्स भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं. ऐश्वर्या कदवा आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी में रॉयल लगीं. साड़ी पर हाथ से बुने हुए ब्रोकेड मोटिफ्स और असली चांदी में हाथ से कढ़ाई की गई जरी की बारीकियां हैं. साड़ी के साथ ऐश ने पारंपरिक ज्वैलरी पहनी हुई है.
डेब्यू लुक से हो रही तुलना
ऐश्वर्या राय ने कान फिल्म फेस्टिवल में नमस्ते कहकर अभिवादन किया. फिर फैंस को फ्लाइंग किस किया. ऐश्वर्या राय साल 2002 से कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेर रही हैं. इस बार उनके साड़ी लुक की तुलना उनके डेब्यू लुक से की जा रही है, जब ऐश्वर्या ने पीले रंग की साड़ी पहन फेस्टिवल में शिरकत की थी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live