Paris Olympics 2024: कुश्ती में पेरिस से भारत के लिए अच्छी खबर, अमर सहरावत सेमीफाइनल में पहुंचे

Amar Sehrawat reached in semifinals: झज्जर के अमन सहरावत ने पेरिस में अच्छा प्रदर्शन किया है. कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग में पहलवान अमन ने…

Amar Sehrawat reached in semifinals: झज्जर के अमन सहरावत ने पेरिस में अच्छा प्रदर्शन किया है. कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग में पहलवान अमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. अमन सहरावत ने अल्बानियाई पहलवान को 12-0 से हराया. इस जीत के साथ अमन अब पदक से एक कदम दूर हैं. अगर अमन सहरावत सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और अगर वहां भी जीतते हैं तो गोल्ड मेडल उनका होगा.(Amar Sehrawat reached in semifinals)

इससे पहले अमन ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नॉर्थ मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को हराया था. अमन सेहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में व्लादिमीर इगोरोव को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराया.

अमन सहरावत का करियर बेहद शानदार रहा है. 21 साल के पहलवान अमन पहले भी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. पिछले साल उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उसी वर्ष, उन्होंने ज़ाग्रेब में भी स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने बुडापेस्ट में रजत पदक जीता। 2022 में अमन ने 61 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक भी जीता. हालांकि, यह खिलाड़ी अब 57 किलोग्राम वर्ग में खेलता है.

अमन सहरावत का ओलंपिक तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. बचपन में ही खिलाड़ी के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. इसके बावजूद अमन ने खुद पर काबू रखा और कुश्ती में अपना करियर बनाया. अमन ने न सिर्फ अपनी बल्कि छोटी बहन की पढ़ाई में भी पूरा सहयोग दिया. अमन सहरावत के पास पैसे नहीं थे लेकिन इस खिलाड़ी ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती सीखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *