AR Rahman Divorced News: शादी के 29 साल बाद पत्नी से अलग हुए AR Rahaman, इमोशन होकर बोले काश…

AR Rahman Divorced News: ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार संगीतकार AR Rahman और उनकी पत्नी सायरा (Saira Banu) एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. दोनों…

AR Rahman Divorced News: ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार संगीतकार AR Rahman और उनकी पत्नी सायरा (Saira Banu) एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. दोनों ने शादी के 29 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है. उनकी पत्नी सायरा ने मंगलवार रात पति से तलाक का ऐलान किया. (AR Rahaman Divorced News) 

एआर रहमान(AR Rahman) की पत्नी सायरा के वकील ने एक बयान जारी कर कहा कि शादी के कई सालों के बाद सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन फैसला लिया है. एक-दूसरे के प्रति उनके गहरे प्यार के बावजूद, दोनों के बीच तनाव और कठिनाइयों ने एक दरार पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय ठीक करने में सक्षम नहीं है.

एआर रहमान (AR Rahman)की पत्नी सायरा के वकील ने एक बयान जारी कर कहा कि सायरा ने जोर देकर कहा कि उन्होंने दुख और पीड़ा के कारण यह फैसला लिया है. सायरा ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी निजता में दखल न दें. उन्होंने कहा कि वह अपने कठिन दौर से गुजर रही हैं. 

एआर रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की और उनके तीन बच्चे हैं, जिनके नाम खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. जानकारी के मुताबिक, एआर रहमान ने 1989 में इस्लाम धर्म अपना लिया था. उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया.

1995 में हुई थी रहमान-सायरा की शादी एआर रहमान का सायरा से निकाह 12 मार्च 1995 को हुआ था. तब सायरा 28 साल की थीं। यह एक अरेंज मैरिज थी. दोनों की दो बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन है. एआर रहमान ने सिम्मी ग्रेवाल के एक चैट शो में खुलासा किया था कि उनकी मां ने सायरा के साथ उनकी शादी फिक्स की थी.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *