कैथल, 20 अगस्त। इनेलो नेता (INLD leader) अर्जुन चौटाला (Arjun Chautala) ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार (BJP-JJP government) पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों केवल निजी कंपनियों (private companies) को फायदा पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल लोग काम कम और प्रचार ज्यादा करते हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime minister) जनता से गैस सब्सिडी (gas subsidy) छोड़ने को कहते थे, जिससे वे गरीब लोगों को सिलेंडर दे सके। अब धीरे-धीरे उन्होंने गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति की भी सब्सिडी खत्म कर दी।
पुलिस भर्ती पेपर लीक (police recruitment paper leak) पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि पेपर लीक का काम सरकार के आदमी ही करवा रहे हैं। ये लोग खुद पेपर लीक करवाकर पैसे बटोरने का काम कर रहे है। पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने पर सरकार ने एक निजी कंपनी के जरिए बच्चों के फार्म भरवाए, लेकिन अब पेपर रद्द होने के बाद किसी की भी फीस वापिस नहीं की गई।
किसान आंदोलन (peasant movement) को लेकर अर्जुन चौटाला ने कहा कि मंच संभालने वाला किस पार्टी से है, यो सवाल नहीं है, लेकिन जो लोग वहां टेंट में बैठे है। वह केवल नए कृषि कानूनों के विरोध में है। चौटाला ने कहा जो साथी इनेलो छोड़कर दूसरी पार्टियों में चले गए थे। आज वे सब वापिस आना चाहते हैं।
दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने जेजेपी को बीजेपी के खिलाफ वोट दिया था, लेकिन उन्होंने जनता को धोखा दिया और वोट लेने के बाद बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए।