Ashwin IPL Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास का एलान कर दिया है. आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी ट्वीट कर दी है. पिछले साल अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था.
अब आईपीएल से संन्यास लेने के साथ ही में उन्होंने ये भी बताया है कि वह अब दुनियाभर के अलग-अलग फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
अश्विन ने एक्स हैंडल पर लिखा ये जिंदगी का खा स दिन है. हर चीज का अंत एक नई शुरुआत लेकर आती है. और, मेरी इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है. संन्यास लेते हुए अश्विन ने आईपीएल, BCCI और उन सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वो खेले.
क्यों लिया IPL से संन्यास-
अब सवाल है कि अश्विन ने अचानक से आईपीएल को अलविदा कहने का मन क्यों बनाया? तो जैसा कि उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि हर एंडिंग एक नई बिगनिंग लेकर आती है. उनकी इसी बात में उनके फैसले की वजह भी छिपी है. अश्विन की नजर दरअसल अब दूसरे देशों की T20 लीग पर है. वो उनमें खेलना चाहते हैं और उसके लिए आईपीएल से संन्यास जरूरी था.
क्रिकेट कैरियर –
अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 16 साल में 5 टीमों के लिए अपना योगदान दिया है. साल 2009 में IPL के दूसरे सीजन में उन्होंने डेब्यू किया था. तब CSK के साथ शुरू हुआ सफर CSK पर ही आकर खत्म भी हुआ. अश्विन ने IPL 2025 में भी CSK का ही हिस्सा थे. इस बीच उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी मैच खेले. अश्विन ने कुल 221 IPL मैच खेले, जिसमें 187 विकेट लेने के अलावा उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 833 रन भी बनाए हैं.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live