Glenn Maxwell Retirement: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

Glenn Maxwell ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell said goodbye to ODI cricket) ने 2 जून (सोमवार) को वनडे इंटरनेशनल…

Glenn Maxwell ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell said goodbye to ODI cricket) ने 2 जून (सोमवार) को वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. जिसके कारण क्रिकेट प्रेमियों में निराशा देखी जा रही है. हालांकि, वह टी-20 में खेलना जारी रखेंगे. आपको बता दें कि उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में खेला था और चोट के कारण आईपीएल-2025 से बाहर हो गए थे.

मैक्सवेल साल 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे. मैक्सवेल ने ये निर्णय खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखकर लिया है, जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खिताब जीतना चाहते हैं.

वनडे रिटायरमेंट पर क्या बोले मैक्सी?
36 साल के ग्लेन मैक्सवेल ने अपने वनडे रिटायरमेंट को लेकर Final Word Podcast कहा, ‘मैंने चयनकर्ताओं से वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बारे में बात की थी. मैंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें जगह बना पाऊंगा. मैं सिर्फ कुछ सीरीज तक ही सीमित नहीं रहना चाहता था और खुद के स्वार्थ के लिए नहीं खेलना चाहता था.’

ग्लेन मैक्सवेल कहते हैं, ‘मुझे शुरुआत में अप्रत्याशित रूप से टीम में चुना गया था. उस वक्त तो मैं बस कुछ मैच खेलने को लेकर ही काफी उत्साहित था. फिर करियर में उतार-चढ़ाव आए. ड्रॉप होना, वापसी करना, वर्ल्ड कप खेलना और कुछ बेहतरीन टीमों का हिस्सा बनना. मुझे लगने लगा कि मेरी शरीर की प्रतिक्रिया टीम के लिए अब सही नहीं रही. मैंने जॉर्ज बैली (चीफ सेलेक्टर) से बात की और पूछा कि उन्हें आगे क्या लगता है. टीम एक स्पष्ट दिशा में आगे बढ़ रही है और यह फैसला उन्हें अगले वर्ल्ड कप से पहले सही कॉम्बिनेशन बनाने में मदद करेगा.’

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *