15 साल से पुराने वाहनों पर रोक; 1 जुलाई से नहीं चलेंगे, पेट्रोल पंपों पर पुलिस करेगी चेकिंग

Ban on vehicles older than 15 years: दिल्ली में अब “एंड ऑफ लाइफ” EOL vehicles के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है.…

Ban on vehicles older than 15 years: दिल्ली में अब “एंड ऑफ लाइफ” EOL vehicles के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है. इस अभियान को लेकर बुधवार को CAQM (Commission for Air Quality Management), दिल्ली परिवहन विभाग और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पूरी जानकारी दी.

1 जुलाई से दिल्ली में संयुक्त प्रवर्तन टीमें तैनात की जाएंगी, जो ऐसे वाहनों की पहचान कर मौके पर ही जब्त करेंगी. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के अनुसार, “EOL वाहन वहीं जब्त किए जाएंगे और सीधे पिट में ले जाए जाएंगे.”

अधिकरियों ने बताया, “कैमरे लगाए गए हैं जो वाहन नंबर पढ़कर सार्वजनिक रूप से घोषणा करेंगे.” इसके बाद वाहन को तुरंत जब्त किया जाएगा. हालांकि, वाहन मालिकों को एक बार का मौका दिया जाएगा. वे जुर्माना अदा करके अपना वाहन वापस ले सकते हैं, लेकिन अगर वे समय पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वाहन को अंतिम रूप से जब्त कर लिया जाएगा.

पेट्रोल पंपों पर निगरानी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में पेट्रोल पंपों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रंस में बताया, “पेट्रोल पंपों पर पुलिस तैनात रहेगी और तैनाती का स्तर इलाके की संवेदनशीलता पर निर्भर करेगा.

संयुक्त टीम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पुराने और कबाड़ वाहनों को खुद ही सरेंडर करें ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति न बने. अधिकारियों ने कहा, “हमें सभी की मदद चाहिए ताकि कोई तनाव की स्थिति न बने. इस पूरे अभियान में पेट्रोलियम मंत्रालय भी सहयोग कर रहा है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे वाहन जिन पर रोक है, उन्हें ईंधन न दिया जाए.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *