Hemkund Sahib bridge collapsed: पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंट साहिब की यात्रा शुरू होने से पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया है. गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन बेली पुल का एक हिस्सा तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिर गया.
हेमकुंट साहिब, फूलों की घाटी और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की यात्रा के लिए यह पुल बहुत महत्वपूर्ण माना जाता था. दुर्घटना के समय पुल के निर्माण में लगे श्रमिक कार्य स्थल पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.
बता दें कि गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर बना पुराना बेली सस्पेंशन ब्रिज पांच मार्च को भूस्खलन के मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया था. तकनीकी सर्वेक्षण में स्पष्ट हो गया था कि उसी स्थान पर दोबारा पुल बनाना सुरक्षित नहीं है, इसलिए 75 मीटर नीचे नया बेली मोटर ब्रिज बनाया जा रहा है. यह पुल तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही का मुख्य मार्ग बनना था.
जानकारी के अनुसार, 45 मीटर लंबे पुल का 30 मीटर हिस्सा जोड़ दिया गया है, जबकि शेष 15 मीटर और 12 मीटर एंगल को जोड़ने का काम चल रहा है. इसी बीच मौसम खराब हो गया और तेज हवाएं चलने लगीं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live