K Kavitha Judicial Custody: दिल्ली शराब नीति घोटाला (Delhi Liquor Policy case) मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता को एक बार फिर झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. चूंकि 23 अप्रैल को ईडी के केस में भी कविता की कस्टडी खत्म हो रही है, इसलिए उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा. (Delhi Liquor Policy case)
सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद आज (15 अप्रैल) उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सीबीआई ने के कविता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी.
बता दें शराब नीति मामले में सीबीआई ने उन्हें 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 12 अप्रैल को उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था, जो आज 15 अप्रैल को खत्म हो गई.
विशेष अदालत से इजाजत लेने के बाद हाल ही में सीबीआई अधिकारियों ने जेल के अंदर कविता से पूछताछ की थी. बीआरएस नेता से मामले में सह-आरोपी बुची बाबू के फोन पर मिले व्हाट्सएप चैट और भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई.
आरोप है कि उत्पाद शुल्क नीति में कथित बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. ईडी ने कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया और वह न्यायिक हिरासत में हैं.