Jasprit Bumrah out of the team before Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गाए हैं. जसप्रीत बुमराह को लोअर बैक इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे.
(Jasprit Bumrah out of the team before Champions Trophy 2025 news in hindi)
गौरतलब है कि बुमराह की 2022 में भी पीठ की सर्जरी हुई थी और उनकी लगातार चोट की समस्या को देखते हुए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया था.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि बुमराह ने वास्तव में अपना रिहैब पूरा कर लिया है, और यहां तक कि उनके मेडिकल स्कैन भी साफ थे. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि वह आगामी टूर्नामेंट के लिए मैच फिट होंगे या नहीं, जो कि पूरी तरह से अलग मानदंड है.
बता दे कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल के कारण ही स्क्वाड में हर्षित राणा को शामिल कर लिया गया है. वनडे सीरीज में भी हर्षित राणा बुमराह की जगह खेल रहे थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live