Rajasthan News Explosion in cement factory: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट से आग लग गई. कोयला मिल में रिसाव के बाद लगी आग में दो कर्मचारी झुलस गए. बता दें ये हादसा सुबह 10:30 बजे हुआ. हादसा जिले के झलोन का गढ़ा गांव स्थित इंडिया सीमेंट लिमिटेड फैक्ट्री में हुआ. (Rajasthan News Explosion in cement factory)
हादसे में 2 आदमी झुलस गए. उन्हें उपचार के लिए बांसवाड़ा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
मिली जानकारी के अनुसार इंडिया सीमेंट्स का ये प्लांट बांसवाड़ा शहर से 30 किलोमीटर दूर बजवाना गांव में है। यहां के टैंक में कोयला डालने के दौरान ब्लास्ट हो गया. इसमें कुटुंबी गांव निवासी ईश्वरलाल पुत्र नाथजी और नौखला गांव निवासी दिलीप पुत्र भारता झुलस गए.
ग्रामीणों ने बताया कि धुआं 5 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था. वहीं डेढ़ से 2 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी. मजदूरों का आरोप है कि कोयला डिपो में कार्बन गैस की मात्रा लगातार बढ़ रही थी. फैक्टरी के ट्राइबल मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप पणदा ने बताया हम चार-पांच बार प्रबंधन को इसके बारे में बता चुके थे, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live