HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर; 3 गंटे ठप रहेगीं UPI सेवाएं, नहीं कर पाएंगे कोई पेमेंट

HDFC Bank: देश के सबसे बड़े और प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को कुछ घंटों के लिए यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कतें आने वाली हैं. एचडीएफसी…

HDFC Bank: देश के सबसे बड़े और प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को कुछ घंटों के लिए यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कतें आने वाली हैं. एचडीएफसी बैंक के ग्राहक उस दौरान कई थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप से भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे.

3 घंटे बंद रहेगीं UPI सेवाएं
एचडीएफसी बैंक (HDFC) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसकी यूपीआई सर्विसेज के लिए मेंटनेंस शेड्यूल्ड है. मेंटनेंस का काम 3 घंटे तक चलने वाला है. शेड्यूल्ड मेंटनेंस के 3 घंटों के दौरान एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवाएं काम नहीं करेंगी. उसके चलते HDFC Bank के ग्राहक अपने आधिकारिक बैंकिंग ऐप समेत जीपे (गूगलपे), व्हाट्सऐप पे, पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप से यूपीआई के जरिए लेन-देन नहीं कर पाएंगे.

भारत के सबसे बड़े बैंक ने यूपीआई सर्विसेज के लिए शेड्यूल्ड मेंटनेंस का समय 10 अगस्त की रात में 2 बजकर 30 मिनट से सुबह 5 बजकर 30 मिनट का तय किया है. यानी आज रात के ढाई बजे से सुबह के साढ़े पांच बजे तक के तीन घंटों के दौरान एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवाएं काम नहीं करेंगी. बैंक ने मेंटनेंस के लिए रात का समय चुना है, ताकि उसके यूजर्स को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े. आम तौर पर बैंक मेंटनेंस के काम रात में ही करते हैं.

इस मेंटनेंस के बाद एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए UPI सेवाएं बेहतर होने वाली हैं. एचडीएफसी बैंक का कहना है कि UPI डाउनटाइम से उसे अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. प्राइवेट बैंक ने यूपीआई डाउनटाइम के बारे में अपने सभी ग्राहकों को मेल भेजकर सूचित कर दिया है.

मेंटनेंस के दौरान नहीं कर पाएंगे ये काम
बैंक के द्वारा मेल पर दी गई जानकारी के अनुसार, शेड्यूल्ड मेंटनेंस के 3 घंटों के दौरान एचडीएफसी बैंक के करेंट एंड सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन अनुपलब्ध रहेंगे. उसके अलावा एचडीएफसी बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप व एचडीएफसी बैंक अकाउंट से लिंक्ड जीपे, व्हाट्सऐप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक अकाउंट से भी फाइनेंशियल या नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं किए जा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *